जियाउद्दीन अंसारी अध्यक्ष और सुजीत कुमार तिवारी बनें महासचिव
बहराइच । किसी भी संगठन की कामयाबी, उसे ऊंचाइयों पर ले जाना एवं संगठन से जुड़े लोगों के बीच तथा समाज में संगठन को ख्याति दिलाना संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों पर, उनकी अपने संगठन के प्रति निष्ठा से ही संभव है। किसी संगठन का संस्थापक/अध्यक्ष अकेले कुछ नहीं कर सकता, संगठन को सुचारु रूप से चलाने व लोगों के बीच उसकी पहचान बनाने के लिए संगठन से जुड़े सभी लोगों पर निर्भर करता है। संगठन का विस्तार करने के लिए हमे अपने मन से नकारात्मक सोच को निकालना होगा और एकजुट होकर विषम परिस्थिति में भी एक साथ खड़ा होना होगा। पत्रकारों को आप क्या लाभ पहुंचा सकते हैं और संगठन को कैसे तरक्की की रह पर ले जा सकते है यह आपको खुद सोचना होगा। एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी हाल ही में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संपन्न हुए चुनाव में लगातार दूसरी बार भारी मतों से कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए हैं, इसी क्रम मे संगठन के विस्तार हेतु बाहरइच इकाई का गठन हुआ
लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे और लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव विजय आनंद वर्मा के सहयोग से बहराइच जिला की कमेटी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, जिला महासचिव सुजीत कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन, देवेंद्र शुक्ला, जिला सचिव अंजली तिवारी, अशोक सिंह और निलेश तिवारी एवम कोषाध्यक्ष नूर अहमद का नाम घोषित किया एलजेए अध्यक्ष के द्वारा हम आशा करते है की आगे भी सभी के सहयोग से सगठन को और बुलंदियों तक ले जाने मे कोई कठिनाई नही आयेगी और खासकर एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी और एलजेए महासचिव विजय आनंद वर्मा जी का आभार ब्यक्त करता हूँ की आप लोगो ने इस सगठन मे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान किया।