कानपुर। 15 दिन पूर्व लाल बंगला निवासी मोहम्मद इस्माइल चमड़ा कारोबारी को जीवन बीमा पॉलिसी का रिटर्न दिलाने करने के नाम पर साइबर ठगो ने 41 लाख रुपए की ठगी कर ली थी जिसकी शिकायत कारोबारी ने कर साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही थी। साइबर क्राइम थाना साइबर सेल पुलिस द्वारा 20/11/2024 को साइबर ठगी करने वाले प्राइवेट बैंक कर्मी पत्नी पत्नी को नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका खुलासा पुलिस उपायुक्त द्वारा किया गया । पूछताछ मे
अभियुक्त पवन कुमार ने बताया पूर्व में एक इंश्योरेंस कंपनी में काम कर चुका था इसलिए इंश्योरेंस कंपनियां कैसे काम करती हैं इस आधार पर फेक आईडीस बनाई फेक मोहर बनाया जस्ट डायल के माध्यम से कुछ कॉन्टैक्ट्स निकाले फिर उनको फोन करके साइबर ठगी करने लगा पत्नी रेनू न्यूल अकाउंट प्रोवाइड करती थी वहां से पैसे खाते से दूसरे खाते में निकलना बाहर लेकर आना और जो नंबरों से कॉल होते हैं नंबरों का डाटा रखना यह सारा काम वह करती थी और मुख्य रूप से कॉल करना और वादियों को फसाना अपनी बातों में उलझाना और उनसे पैसा निकालना ।पकड़े जाने के डर से हम लोग पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी गाड़ी से अलग अलग स्थानों पर घूम-घूम कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। साइबर ठगी करने वालो के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड ज्वेलरी ठगी के रुपए से खरीदी हुई बैंक के खाते चार पहिया वाहन आदि बरामद किया।