कानपुर । डॉक्टर स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के द्वारा डी एमे वी क्रिकेट ग्राउंड में आज इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें येलो हाउस ने ग्रीन हाउस को 43 रन से हराकर इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर होने का गौरव प्राप्त किया। येलो हाउस पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन हाउस ने10 ओवर्स में 8 विकेट गंवा कर 54 रन बनाए। जब कि तीसरे स्थान ब्लू हाउस रहा।पुरस्कार वितरण क्रिकेट कोच एहसान इमरान ने बच्चों को मेडल पहन कर किया।स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला जोसफ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, मुकुल मिश्रा ,विविध त्रिपाठी,गौरव शुक्ला, अपूर्व दीक्षित मौजूद रहे।