कानपुर।
महाविद्यालय एस. एन. सेन बा. वि. पी. जी. कॉलेज, कानपुर नगर में दिनांक 14/11/2024 को छात्राओं हेतु एक “बाल दिवस समारोह” का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर के पूर्व सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी ने मुख्य अतिथि के पद को सुशोभित किया| पूर्व सांसद जी ने सभी छात्राओं को शुभाशीष दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की | उन्होंने कहा कि छात्राओं के शैक्षणिक हितार्थ वह हमेशा महाविद्यालय को सहयोग प्रदान करेंगे | विदित हो कि विगत वर्ष उन्होंने सेन महाविद्यालय में दो स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण अपनी सांसद निधि से करवाया था |
प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने सभी छात्राओं का बाल दिवस पर स्वागत करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं| छात्राओं के लिए प्राचार्या का स्नेह ही आज एक महाविद्यालय में बाल दिवस आयोजन का निमित्त बना है | महाविद्यालय ने विभिन्न क्रिया कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस अवसर पर श्री सत्यदेव पचौरी जी के हाथों पुरस्कार दिलवा कर उनकों भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में स्मार्ट लाइब्रेरी देने का वादा किया ।धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध तंत्र के संयुक्त सचिव श्री शुब्रो सेन द्वारा किया गया।मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो चित्रा सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। संचालन प्रो चित्रा सिंह तथा प्रो प्रीति पांडे ने किया। महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता की।