सरकार कि वादा खिलाफी से नाराज है दिव्यांग महागठबन्धन के पदाधिकारी
कानपुर। दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक ईको गार्डेन लखनऊ में सम्पन्न हुई| बैठक में तय हुआ कि दिव्यांग महागठबन्धन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर खाट विछाओ अधिकार दिलाओ आन्दोलन करेगा।
बैठक में दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सभी दिव्यांग संगठनों से अपील किया की 11 माह से ईको गार्डेन लखनऊ में धरना अनशन कर रहे लेखपाल पद पर चयनित ओ. एच. श्रेणी के दिव्यांगों के समर्थन में, यातायात पुलिस विभाग में कार्यरत दिव्यांग ट्राफिक वार्डेन को चौराहों पर तैनाती दिलाने, दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी देने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक की मांग पुरी करवाने के लिए भारी संख्या में 25 नवम्बर को लखनऊ पहुंचने कर अधिकार दिलाने मे मदद करें।
दिव्यांग महागठबन्धन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय निर्धारित होने के बाद मुलाकात न कराना सरकार व प्रशासन के झूठ का जीता जागता प्रमाण है| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांग महागठबन्धन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की बजाय मुंह छुपाते घुम रहे हैं।
प्रवक्ता आनन्द तिवारी ने कहा कि अबकी बार आर पार का संघर्ष होगा। दिव्यांगजन अपने अधिकारों के लिए 25 को सड़क पर उतरे आज की बैठक में दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मनीष प्रसाद, प्रवक्ता आनन्द तिवारी, सतीष कुमार शामली, नगेन्द्र कुशवाहा कुशीनगर विनय मौर्या रायबरेली, अजीत कुमार आजमगढ़, राम निहाल ध्दिवेदी, राजेश मौर्या मऊ, उमा पटेल फतेहपुर, कृष्णा सिंह चन्दौली आदि शामिल थे।