कानपुर बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग टूर्नामेंट का दूधिया रोशनी में फाइनल मुकाबला जाजमऊ स्थित एस,टी,आई, ग्राउंड में वाइकिंग उस्मान और अल अकबर लेदर के बीच खेला गया,,वाइकिंग उस्मान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 सौ 34 रनों का लक्ष्य दिया,लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल अकबर लेदर ने महज 62 रनों पर ही सिमट गयी, और वाइकिंग उस्मान ने बिस्मिल्लाह प्राइमर लीग का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया,फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनी डू को मैन ऑफ द मैन ऑफ बने,बेस्ट बैट्समैन फैज, बेस्ट गेंदबाज़ सूरज बने,विजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक हसन रूमी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, वही उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का चेक देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया,ऑर्गेनाइजर शहजाद अहमद ने बताया मेरे वालिद इसरार अहमद क्रिकेट टूर्नामेंट 18 सालों से करवा रहे हैं,,उन्होंने बताया कि अब लगातार सात वर्षों से हम आयोजित कर रहे हैं, शहजाद अहमद ने बताया कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत सक्सेस हुआ है,, जिसमें छावनी विधानसभा के विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी ने बहुत सहयोग किया है,
और कानपुर के प्रशासन ने मेरा बहुत सहयोग किया है,,, जिससे यह क्रिकेट टूर्नामेंट शांति से संपन्न हो सका है मैं सभी प्रशासन और खास करके क्षेत्र के थाना इंचार्ज का शुक्रिया अदा करता हूं,,
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे,हाजी शहजाद अहमद,,अब्दुल कादिर,,नावेद आलम,,,,मोहम्मद ताहिर,,,, नूर आलम,,मोहम्मद अनस,मोहम्मद काशिफ,,नासिर जमाल,,नसीम खान,,,,मोहम्मद शारिक,,,, मोहम्मद कैफ,आदि लोग उपस्थित रहे।