अल्पसंख्यक सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील नदवी का स्वागत
कानपुर, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शकील नदवी का आगमन कानपुर होने पर नगर अल्पसंख्यक सभा ने सभा ने जाजमऊ स्थित गंगा पुल पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंसार हाडा ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान शकील नदवी ने बताया कि कानपुर नगर में सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी को लेकर चुनावी केंद्र कार्यालय जाकर सीसामऊ विधानसभा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में सभी पदाधिकारी के साथ चुनावी रणनीति तैयार करनी है साथ ही साथ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को एकत्रित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देश पर बैठक करनी है। आगे कहा कि अल्पसंख्यक समाज के साथ प्रदेश की सरकार का रव्यया कुछ अच्छा नहीं है हर जगह अल्पसंख्यको दबाया जा रहा है सताया जा रहा है। स्वागत के दौरान, प्रदेश सचिव मोहम्मद शमीम बबलू ,नगर अध्यक्ष अरमान खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंसार हांडा, मोहम्मद इकराम अंसारी,प्रदेश सचिव आमिर मोहम्मद आमिर इम्तियाज मदनी उमर मंसूरी पार्षद महताब अली , इत्यादि लोग उपस्थित हुए।