कानपुर।
आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को वी.एस.एस.डी कॉलेज नवाबगंज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ.कमल किशोर गुप्ता ने किया। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बिपिन चंद्र कौशिक और आयोजन सचिव डॉ नमन यादव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में वीएसएसडी कॉलेज, DAV कॉलेज, छत्रपति शाहूजी महाराज, जागरण कॉलेज सकेत नगर, एलेन हाउस ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता के इस मौके पर डॉ आरके पांडे,डॉ ऋषि त्रिपाठी,डॉ मंजू लता द्विवेदी,डॉ इंद्र मनी, डॉ मनोज चतुर्वेदी ,डॉ अतुल सिंह डॉ.मनोज चतुर्वेदी, डॉ. विकास सिंह गंगवार, डॉ.संदीप सिंह, डॉ अनीता सोनकर, डॉ मनोज अवस्थी,डॉ विपेंद्र सिंह परमार,डॉ अंशु सिंह सेंगर,महेश चंद्र झा,डॉ पंकज सिंह चंदेल, डॉ शशि रानी पाल,डॉ अमिताभ तिवारी,डॉ.प्रहलाद दीक्षित, सुधीर त्यागी, शिशिर शर्मा,हिमांशु तिवारी,जय यादव उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम
सेमीफाइनल में वीएसएसडी कॉलेज ने एलेन हाउस को 3-1 एक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
डीएवी कालेज ने जागरण को ट्राई ब्रेकर में 7-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले राउंड के मैच में वीएसएसडी कॉलेज ने छत्रपति शाहूजी महाराज को 1-0 से पराजित किया है।
फाइनल मैच डीएवी कॉलेज ने वीएसएसडी कॉलेज को ट्राई ब्रेकर में 5-4 से पराजित कर बना विजेता।
महिला वर्ग का ट्रायल हुआ जिसमें वीएसएसडी कॉलेज, स्नेह लता गुप्ता डिग्री कॉलेज रसूलाबाद, डीएवी डिग्री कॉलेज,सेन डिग्री कॉलेज,छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया।