सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कानपुर नगर वी एस एस डी कॉलेज, कानपुर , बहुउद्देशिय हाल, एम पी एड डिपार्टमेंट मे सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 7 वर्ष से 13 वर्ष के प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया! प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्य प्रोफेसर बिपिन चंद्र कौशिक जी प्रधानाचार्य वी एस एस डी कॉलेज व विपेन्द् परमार वी एस एस डी कॉलेज के कर कमलो द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे 100 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के चयनित खिलाडी अगले माह 7 व 8 December,2024 को राज्य कराटे प्रतियोगिता मे भाग ले सकता है। वी एस एस डी कॉलेज के निर्देशक डॉक्टर अंशु सिंह सेंगर ने व डॉक्टर अमिताभ बाजपेयी मेडल पहनाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
काता वर्ग मे- पुरुष
सर्वज्ञ गुप्ता, सहज शर्मा, रियाँ अहमद, अद्वित् साहू, विवान, संकलन, ऋतिक शर्मा, अंश यादव ऋत्विक सिंह, अभिनव ढींगरा, अविरल, फैज़ान, अथर्व, यश प्रजापति, हर्ष, प्रखर, आराध्य शर्मा, आशीष, श्रेयांश आदि ने मेडल जीतकर राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। वही बालिका वर्ग मे ध्रुविका भाटिया, नव्या, आराध्या, मरियम, माहिरा, समृधि, मौक्तिका, सन्वी, काव्या, हिमन्या, यशी, आध्या, शिवांगी, दिव्यानशी, श्रुति, हार्षिता, तमन्ना, प्रगति आदि ने मेडल जीता। इस अवसर पर जगदीश नारायण , ऋषिकेश सुनील ,राजेश विश्वकर्मा, नैना, पूनम ,संजय , मोंटी, शिवम सिंह, बाबुल वर्मा, जाह्नवी, विशाल, सभाँजीत वर्मा,महक, राज प्रताप व अभिभावक गण मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंत मे सचिव सुनील कुमार शुकला ने सभी आथितियॉ को आभार व धन्यवाद दिया और बच्चो को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद