लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों को नियुक्ति दिलाने के लिए 12 को रणनीति पर होगा विचार
दिव्यांग ट्रैफिक वार्डनो की तैनाती के लिये शुरू होगा आन्दोलन
दिव्यांग महागठबन्धन को मजबूत करने के लिये दिव्यांग संगठनों एक मंच पर लाने की पहल
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर बड़ा सेंटर पार्क बगिया गेट नंबर 4 में संपन्न हुई | बैठक में दिव्यांग महागठबन्धन को मजबूत करने के लिये उत्तर प्रदेश के दिव्यांग संगठनों एक मंच पर लाने की पहल की गयी|
उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन के अधिकारों की लड़ाई दिव्यांग महागठबन्धन लडेगा| महागठबन्धन लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों को नियुक्ति दिलाने, यातायात पुलिस विभाग में दिव्यांग ट्रैफिक वार्डेनों को सेवा में रखने, दिव्यांगजनों के नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी के लिए सरकार पर दबाव बनायेगा।
ज्ञात हो कि लेखपाल पद पर दिव्यांग कोटे के अन्तर्गत चयनित ओ.एच.श्रेणी के दिव्यांगजन को राजस्व परिषद यह कह कर नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा है कि वो अक्षम हैं, जबकि सामान्य श्रेणी में चयनित ओ.एच. श्रेणी के दिव्यांगों को नियुक्ति प्रदान कर दी गयी है। इसी प्रकार कानपुर नगर में व वाराणसी में दिव्यांगजनो की ट्राफीक वार्डन के पद पर विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस अधिक्षक यातायात राकेश कुमार नायक ने कानपुर नगर में 500 व वाराणसी में 200 दिव्यांगजनों को ट्राफीक वार्डन के पद तैनात किया था| राकेश नायक के पद से हटते ही दिव्यांग ट्राफीक वार्डनो को सेवा से हटा दिया गया| निवर्तमान सरकार ने दिव्यांग ट्राफीक वार्डनों को सरकारी वेतन, वर्दी देने की पहल की थी| दिव्यांग ट्राफीक वार्डनों के यातायात संचालन को शहर ही नही देश विदेश तक ख्याती मिली थी|
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दे रही हैl उन्होंने चेतावनी दी की सरकार ने दिव्यांगजनों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा| दिव्यांगजन सरकार को अपने वोट की ताकत दिखाएंगे| वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से 12 नवंबर को मुलाकात हो जाती है तो उनके सामने दिव्यांग कोटे के अंतर्गत चयनित लेखपालों की तैनाती, दिव्यांग ट्रैफिक वार्डन को नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी की मांग रखी जाएगी|
आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, रनजीत सिंह, अनुराधा गुप्ता, सरला, पूजा कुमारी आदि शामिल थे।