कानपुर, श्रद्धांजलि क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड (ईसाई कब्रिस्तान) चुन्नीगंज, कानपुर में भारत की पहली कोविद 19 मेमोरियल वॉल की स्मारक मनाई गई थी। उसके उपरांत सिमेडी बोर्ड द्वारा 30 अक्टूबर के दिन को कोचिड 19 मेमोरियल का 30 अक्टूबर को घोषित किया गया, तब से प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर को जिन लोगों को कोविड में जान गई उनकी आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को प्रोत्यादित करने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। आज बुधवार को शाम 4:00 बजे क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सचिव जी के साथ कानपुर शहर के सभी गणमान्य लोगों के साथ तथा फादर सिस्टर पादरी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रभु यीशु प्रार्थना की। साथ ही आज जो भी बीमारी से पीड़ित लोगों के स्वस्थ होने की कामना की। क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड की इस पहल से जुड़ कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ की अध्यक्षता में शोकसभा का आर्याजन किया जितने अपने लोगों का साथ छूटा उनके लिए शोक संदेश पढ़कर संवेदना प्रकट की। मौके क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड चुन्नीगंज कब्रिस्तान में पादरी डायमंड युसूफ के नेतृत्व में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में अपने लोग हमसे बिछुड गए। कई लोगों का अंतिम संस्कार भी विधि विधान से नहीं हो सका। ऐसे में पादरी डायमंड युसूफ क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सभी मेंबर बिछुड़े लोगों के परिवार के साथ खड़े हुए।सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पादरी माइकल पतरस ने कोरोना काल में असमय मौत के शिकार हुए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा मनोज मैकाटिस, पादरी माइकल पतरस, पादरी संदीप सोलोमन, पाजी क्लॉडियस, क्राइस्ट चर्च के पादरी नथानिएल दास, मैथोडिस्ट के पादरी जे जे ऑलिवर, फॉदर राजेश साइमन, पादरी राजकुमार गौतम, पादरी संदीप विलियम, पादरी जॉन पैट्रिक, पादरी पप्पू यादव, दिलीप कुमार, राहुल जेम्स, पादरी विनय कुमार, पादरी दीपक मॉरिस आदि लोग उपस्थित रहे!