कानपुर, हाथरस हादसे में दिवंगत बहन शीला देवी के ग्रह निवास ग्राम भीशलपुर अजीतमल जनपद औरैया के ग्रह निवास पर पहुंचे मानव मंगल मिलन सदभावना कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण व कानपुर देहात के संतभक्त, दिवंगत के आश्रित पति मनीराम 65 वर्ष को 50 हजार रुपए नगद देकर बैंक पहुंच कर एफ डी कराई !2 जुलाई 2024 मानव मंगल मिलन सदभावना समागम (सत्य के साथ) में ग्रामफुलरई सिकंदरा राऊ जनपद हाथरस में उपद्रव कारियों द्वारा मचाई गई भगदड़ में दिवंगत आत्मा शीला देवी पत्नी मनीराम गौतम निवासी ग्राम भीशलपुर अजीतमल जनपद औरैया के ग्रह निवास दीपावली के शुभावसर पर दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मानव मंगल मिलनसदभावना समागम कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण एव कानपुर देहात के संतभक्त दिवगंतआत्मा के पति बेटे बहु, नाती, नातिन व परिवारीजनों से भेंटकर व्यथित परिवारको सांत्वना दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति हैतु नारायण साकार हरी जी से प्रार्थना की कमेटी के संतभक्तों ने दिवगंत आत्मा के पति मनीराम उम्र 65 वर्ष को 50 हजार रुपए नगद देकर बैंक से एफडी कराई, तथा प्रेमप्रीति भाईचारा नम्रता व मानवता को ग्रहण करते हुए सब बच्चों को कपड़े मिठाइयां भेंटकर बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया एवं कमेटी के संत भक्क्त एवं दिवंगत के परिवार जन एवं ग्रामीण भाई बहनों के साथ बैठकर नाश्ता लिया एवं सभी भाई बहन एक दूसरे के गले मिले, इस मौके पर अमर सिंह यादव,मनफूल कुमार गौतम, जयप्रकाश गौतम, अमरसिंह राजपूत, प्रतिपाल सिंह खंगार, जगदीश बाबा, रघुवीर सिंह यादव, सत्यप्रकाश,वन्दना कुशवाहा, ठाकुर कोमल सिंह, गुड़िया गौतम, नन्हीं प्रजापति,कुलवंत,चरण सिंह यादव, जयप्रकाश गौतम, रामबरन सिंह,अवधेश गुप्ता,बीरेंद्र यादव,श्रीपाल गौतम,चरणसिंह यादव, मंजू सिंह चौहान, राजेंद्र गौतम, प्रेमशंकरमिश्रा, आदि सैकड़ों संतभक्त मौजूद रहे ।
दिवंगत के आश्रित पति मनीराम 65 वर्ष को 50 हजार रुपए नगद देकर बैंक पहुंच कर एफ डी कराई
