कानपुर, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित सात दिवसीय माटी/कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा गाय के गोबरों द्वारा निर्मित दीए गणेश लक्ष्मी एवं आयुर्वेद के उत्पादों आकर्षण का केन्द्र रहे कला मेला 2024 कानपुर नगर के समापन कार्यक्रम पर निराला नगर रेलवे ग्रांउड मे मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला सीनियर मिस्ट्रेस दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटर कालेज आजाद नगर कानपुर उपस्थित रहीं । गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उपरोक्त अवसर पर मुख्य मेला प्रभारी अशोक कुमार शर्मा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर मंडल गेस्ट आफ आनर के रूप में अपने समस्त कार्यालय स्टाफ के संग मुख्य रूप से सम्मिलित हुए और सुरेश गुप्ता ग्रामोद्योग महासंघ अध्यक्ष भी विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मे मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला गेस्ट आफ आनर अशोक कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप माटी से बने उत्पादों का मोमेंटो, माला ,पटका पहनाकर उनका अभिवादन कानपुर मंडल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर प्रजापति जी ने माटी कला मेला के समापन के अवसर पर मेला मे आए हुए सभी शिल्पकारों की प्रशंसा की और माटी है अनमोल कहते हुए बताया की माटी से बने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार आयोजित मेले बहुत लाभदायक होते हैं। विशिष्ट अतिथि पीयूष मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान ने समापन के अवसर पर बताया कि पूरे वर्ष मेहनत से चाक से मिट्टी द्वारा नए नए विभिन्न उत्पादों का निर्माण शिल्पकारों द्वारा किया जाता है इसलिए दीपावली पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ अन्य उत्पादों को भी लेना चाहिए मिट्टी शुद्धता का प्रतीक है।माटी कला पदाधिकारीयों में मुख्य रूप से मनोज कुमार शुक्ला,मनोज पाठक,राजीव कुमार रावत हरेंद्र सिंह निशाद,राजेश कुमार,टोनी सक्सेना, विवेक त्रिवेदी,दिनेश कुमार शुक्ला और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
