सरदार पटेल की 150 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई

कानपुर,कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा मूलगंज चौराहे स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर लोह पुरुष सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई इसके पश्चात संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, श्याम देव सिंह, दिलीप शुक्ला आदि ने संबोधित करते हुए कहा लौह पुरुष सरदार पटेल देश की आजादी के आंदोलन के नायक थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हर लम्हा संघर्ष किया और जेल की सलाखों के बीच जिंदगी गुजारी और देश की आजादी के बाद स्वराज स्थापित करने के लिए अपने जीवन के अंतिम लम्हों तक देश की सेवा की और उनकी दूरदृष्टि के कारण ही एक सशक्त भारत गणराज्य की स्थापना हो सकी। जब आजादी के बाद भारत देश तमाम छोटी-छोटी रियासतों में बटा हुआ था तब उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहते हुए बड़े ही कूटनीतिक तरीके से सभी रियासतों को भारत के गणराज्य के रूप में पिरोकर कर हम सबको एक खूबसूरत और सशक्त भारत विरासत में दिया। हम सब की जिम्मेदारी बनती है अपनी इस विरासत को बरकरार रखने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए संकल्पित रहना है तभी हम सब की उनके लिए सच्ची पुष्पांजलि होगी। पुष्पांजलि गोष्ठी में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, लल्लन अवस्थी, दिलीप शुक्ला, कैलाश झा ,आतिफ रहमान, शकील मंसूरी,अख्तर भाई, जावेद जमील उस्मानी, महेंद्र भदोरिया ,वसीम कुरैशी,राकेश बाजपेई,रवि बाजपेई, जितेंद्र ब्रह्म ,चंद्रमणि मिश्रा ,राजेंद्र बाल्मीकि, रईस सिद्दीकी,मो. शाकिर, काजी अजीज उल्ला आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद