कानपुर।
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान- ICAR काजरी जोधपुर के द्वारा 14 से 17 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अंतर क्षेत्रीय खेलकूद शतरंज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया | इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 5 जोन के विभिन्न संस्थाओं से आए 10 ( प्रत्येक जोन के दो विजेता ) खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कुणाल कालड़ा FIDE रेटेड खिलाड़ी होने के साथ- साथ ऑल इंडिया शतरंज फेडरेशन द्वारा सीनियर नेशनल आर्बिटर एवं डेवलपमेंट इंस्ट्रक्टर का टाइटल भी प्राप्त कर चुके है । उनकी इस उपलब्धि पर कानपुर शतरंज एसोसिएशन सचिव दिलीप श्रीवास्तव व कुसुम शर्मा, रूपा शुक्ला , हरीश रस्तोगी, राजेश शर्मा व बाल गोविंद ने बधाई दी ।