कानपुर, 2 जुलाई 2024 को मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम जनपद हाथरस हादसे में दिवंगत रूबी देवी पति राजन लाल ग्राम बक्सर जनपद उन्नाव के घर पर मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम कमेटी कानपुर नगर व कानपुर देहात लगभग सैकड़ो संख्या में महिलाएं पुरुष पहुंचे दिवाली के पावन पर्व पर दिव्यांगता आत्मा की बेटी श्रेया 7 वर्ष संजना 10 वर्ष दोनों बेटियों को 50-50 हजार की एफडी बनाकर दिया साकार हरि के वचन अनुसार कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को कपड़े व मिठाई भेट की और उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर अमर सिंह यादव जयप्रकाश गौतम प्रतिपल सत्य प्रकाश नन्ही बहन वंदना मंगल गौतम गुड़िया अमर सिंह राजपूत रामसरन श्रीपाल गौतम कुलवंत राकेश गुप्ता आदि सैकड़ो की तादाद में कमेटी के महिला पुरुष उपस्थित हुए एवं साथ ही साथ परिवार के साथ भोजन भी किया। उपस्थित सभी लोगों ने परिवार के लिए सुख शांति की ईश्वर से कामना भी की।