बीपी एवं शुगर की जांच फ्री राहगीरों को मिली राहत
कानपुर, लॉर्ड बुद्धा जन उत्थान समिति ने नारायणपुरी नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा जन सेवा भावना से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अंबेडकर पार्क आवास विकास ऑफिस हंसपुरम मे अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र यादव संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त कानपुर नगर द्वारा किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह प्रोफेसर एवं सिर पैथोलॉजी विभाग गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, सीमा संखवार सदस्य जिला पंचायत कानपुर देहात डॉ बी के निगम डॉक्टर वरुण वर्मा डॉ माधवी वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरन सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत प्रताप सिंह पैथोलॉजी फिजिशियन डॉक्टर आराधना वर्मा इत्यादि डॉक्टर रहे स्वास्थ्य शिविर में 171 मरीज का परीक्षण करते हुए मैच दिया गया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी द्वारा शिविर में अपनी टीम के साथ भागीदारी की । स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों का ताता लग गया नन्हे मुन्ने बच्चे बड़े बुजुर्ग महिलाओं इत्यादि लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में परामर्श के साथ जांच भी कराई! लॉर्ड बुद्ध जन उत्थान समिति के पदाधिकारी में सोमप्रकाश संरक्षक, प्रेमदास चौधरी अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्यक्ष हीरालाल सचिव राकेश कुमार जय राम वर्मा अरुण त्यागी अशोक कुमार संखवार वीरेन प्रताप सिंह रामखेलावन शिवकुमार दीपक गौतम श्री कृष्णा चौधरी सुरेश चंद्र यादव कृष्ण लाल भारती कुमार सुंदरम आदि लोग रहे!