कानपुर।
सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, नारामऊ में आयोजित दो दिवसीय के.एस. एस. सहोदय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में 13 प्रमुख बास्केटबॉल टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और जीत हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला पूर्ण चंद्र विद्या निकेतन और जीडी गोयंका की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दोनों पक्षों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद, पूर्ण चंद्र विद्या निकेतन की टीम ने विजयश्री प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.सी.पी. मनोज कुमार पांडे ने विजयी टीम पूर्ण चंद्र विद्या निकेतन के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील अग्रवाल , उपाध्यक्ष देवांग , सह निदेशिका ईशु कौशिक , और विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आसिफा रिजवान उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।