कानपुर, शिया धार्मिक गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद मौलाना कल्बे रुशैद दिल्ली , मौलाना ग़ुलाम रसूल नूरी कश्मीर,मौलाना अली अब्बास ख़ान सुल्तानपुर,शाहिद हुसैन मीसम अलीगढ़ भी जलसे को संबोधित करेगे सभी बोर्ड के हाई स्कूल इंटरमीडिएट में सबसे ज़्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को इनाम वा ट्रॉफ़ी दी जाएगी यतीम लड़कियों व विधवाओं को कम्बल और सिलाई मशीन लॉटरी द्वारा वितरित की जायेगी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दो नवम्बर 2024 है कानपुर-बुधवार हुसैनी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी डॉ० जुल्फिकार अली रिजवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज यहाँ हुसैनी फेडरेशन की विशेष बैठक हुसैनी फेडरेशन के कार्यालय फूलवाली गली में हाजी कबीर ज़ैदी की अध्यक्षता में कुरान-ए-पाक के पाठ से आरंभ हुई। जिसे फेडरेशन के चेयरमैन ने सम्बोधित करते हुए बताया कि फेडरेशन के द्वारा 50वां हुसैन दिवस समारोह का भव्य आयोजन 9, 10.नवम्बर .2024 शनिवार वा रविवार को किया जायेगा। जिसका पहला सत्र शनिवार को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित किया जायेगा दूसरा सत्र 10 नवम्बर को होगा जिसमें कश्मीर से मौलाना ग़ुलाम रसूल नूरी साहब, मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी,मौलाना कल्बे रुशैद दिल्ली,मौलाना अली अब्बास ख़ान लखनऊ ,शाहिद हुसैन मीसम अलीगढ़,,मौलाना हुसनी नदवी,भी शिरकत करेगे । उन्होंने कहा कि 50वें हुसैन दिवस समारोह को अखिल भारतीय स्तर के मौलाना शायर कविगण और वक्ता भी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर गरीब, असहाय लोगों को लाटरी द्वारा कम्बल और विधवाओं व यतीम लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की जायेंगी। फैडरेशन के रज़ी अब्बास ने कहा कि मशीन और कम्बल के फार्म हासिल करने के लिए फेडरेशन के पदाधिकारी से सम्पर्क करें
बैठक में चेयरमैन कबीर जैदी, रईसुल हसन रिजवी,अली अख़्तर रिज़वी,मास्टर असगर, परवेज ज़ैदी,अफसर हुसैन, इब्ने हसन, यूसुफ जाफरी, डॉ0 जुल्फिकार अली रिजवी, क़मर अब्बास रिज़वी,मुशर्रफ हुसैन रिजवी, एहसान हुसैन, मुजीबुल हसन, रज़ी अब्बास रिज़वी, इफ्तिखार हुसैन,अली रिज़वी,ज़ामिन रिज़वी ,रिजवान मुश्ताक़,विकार हुसैन,ताजदार ज़ैदी,शमीम पंजतन,नासिर रिजवी, मुजीबुल हसन,, नाज़ आलम ,आदि प्रमुख थे।
हुसैनी फैडरेशन के हुसैन दिवस समारोह को अखिल भारतीय स्तर के मौलाना शायर कविगण और वक्ता भी सम्बोधित करेंगें
