भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के नामांकन जुलूस में कार्यकर्ताओं का उमड़ा जन सैलाब

कानपुर ।
सीसामऊ विधानसभा का यह उपचुनाव धर्म और अधर्म के बीच होने जा रहा है एक और वह लोग हैं जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर सीसामऊ की जनता को उपचुनाव में धकेल रहे हैं, और दूसरी तरफ 22 वर्षों से सीसामऊ विधानसभा में भेदभाव के अंतर्गत सनातन समाज को अपमानित करने वालों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे लोग हैं ।
उक्त बात उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने आज नामांकन जुलूस के पूर्व सरसैया घाट गोकुल प्रसाद धर्मशाला के सामने सड़क पर आयोजित जनसभा में कही है जनसभा को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल सी
मानवेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष दीपू पांडे सांसद रमेश अवस्थी आदि नेताओं ने कहा है कि यह चुनाव सीसामऊ विधानसभा की जनता लड़ने जा रही है क्योंकि सीसामऊ की जनता को समाजवादी पार्टी का सजायाफ़्ता विधायक लगातार तीन बार से अपमानित कर रहा है अब सीसामाउ की जनता अपमान का बदला लेने के लिए तैयार बैठी है । जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने वित मंत्री सुरेश खन्ना व मुख्यमंत्री योगी जी का आभार व्यक्त किया कि 2015 में इरफानसोलंकी द्वारा दर्शनपुरवा दंगे में निर्दोष फसाए गए 32 लोगों का मुकद्दमा वापस लेकर उनको न्याय दिलाया। एम एल सी अरुण पाठक ने कहा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जिस चुनाव के नामांकन में आ जाते भाजपा वो चुनाव अवश्य जीतती है। सभा में
आज प्रातः 11:00 बजे भाजपा प्रत्याशी ने अपना पहला सेट दाखिल का नामांकन कराया इसके उपरांत जनसभा में पहुंचे और कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद दिया और कहा कि ये चुनाव सुरेश अवस्थी नहीं बल्कि सीसामऊ का एक एक कार्यकर्ता लड़ रहा।और विधायक भी कार्यकर्ता ही बनेगा
जनसभा एवं नामांकन जुलूस में सांसद देवेंद्र सिंह भोले उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला विधायक अभिजीत सिंह सांगा विधायक महेश त्रिवेदी अरुण पाठक सुरेंद्र मैथानी नीलिमा कटिहार स्वनिल वरुण विधायक पूनम शंखवार शिवराम सिंह, रघुनंदन भदौरिया नीतू सिंह ,अनूप पचौरी, विधायक सरोज कुरील,अजय कपूर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना गौरव पांडे करण महापौर तीनो मंडलों के प्रभारी आनंद मिश्रा दीपक सिंह, नवाब सिंह और जिले के महामंत्री संतोष शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद