कानपुर।
आपको बताते हुए हर्ष हो रहा कि आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर में जोन बी के एस एस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 नवंबर 2024 को आयोजित कि जाएगी जिसकी मीटिंग आज स्कूल प्रांगड़ में आयोजित की गई। जिसमे कानपुर जोन बी के 12 सीबीआई स्कूलों डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी, हीरा लाल , सी एच एस, आर्मी स्कूल , आर्चिस, एच.ए.अल , गुलमोहर, दून इंटरनेशनल, मनमोधन,न्यू किंगस्टन,शुगर सिंह, जे डी एजुकेशन , ने प्रतिभाग किया ।यह जानकारी *स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ राखी सिंह* ने दी यह प्रतियोगिता खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र नाथ शर्मा ,प्रदीप यादव की देखा रेखा में आयोजित कि जाए गी।
सीबीएसई जोन बी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 5 नम्बर को ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल श्याम नगर में
