कानपुर।
डीपीएस बर्रा में कानपुर सहोदय संगठन अंतर्विद्यालीय हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 22 विद्यालयों से आए प्रतिभागी व शिक्षकवृद्ध उपस्थित रहे। आधुनिक भारत में महिलाएं पूर्णत: सुरक्षित है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आरंभ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में पक्ष के विजेता गुलमोहर पब्लिक स्कूल की चेष्टा शुक्ला रही । प्रथम उप विजेता के रूप में न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंडरी की रिया गुप्ता रही तथा द्वितीय उप विजेता के रूप में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल की शिवांशी सिंह तथा माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल की समृद्धि गुप्ता ने प्राप्त किया| प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।