कानपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने सरकार से दीपावली के पूर्व वेतन,पेंशन,बोनस व डी ए की माँग पूरी होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने मुख्यमन्त्री का आभार जताया है।श्री अवस्थी ने बताया कि सरकार ने दिवाली के पहले कर्मचारियों का बोनस घोषित कर एक इतिहास रचा है, दीपावली इसी माह माह के अंत में होने के कारण कर्मचारियों की सरकार से यही आशा थी कि बोनस,डीए के साथ ही वेतन व पेंशन दिवाली के पूर्व दे दी जाए।कई वर्षों बाद बोनस , डीए व वेतन दीपावली के पहले मिलने से बाजार में रौनक दिखाई देगी।परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,मन्त्री इं.कोमल सिंह,सम्प्रेक्षक मंजूरानी ,चेयरमैन साहब सरताज, ,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,संगठन मन्त्री हरीश श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री मनोज झाँ व शिक्षक नेता राकेश तिवारी,योगेन्द्र सिंह,अभय मिश्रा,दिलीप सैनी,आर के त्रिपाठी,अनिल सचान आदि ने सरकार की प्रशंसा की।