राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन

कानपुर,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन पी.डब्लू.डी संघ भवन सिविल लाइंस कानपुर में में संपन्न हुआ अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरकिशोर तिवारी ने की। उदघाटन मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर डॉ राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश संरक्षक भूपेश अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट व माल्यार्पण कर अतिथियों को स्वागत किया गया।इस अवसर पर अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 50 कर्मचारियों, शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चुनाव अधिकारी/परिषद के मंडल महामंत्री संतोष तिवारी की देखरेख में जनपद इकाई का चुनाव हुआ जिसमें निर्विरोध रूप से प्रभात मिश्रा जिला अध्यक्ष, उदय राज सिंह जिला मंत्री, रति कांत पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एवं मेवालाल संप्रेक्षक निर्वाचित हुए। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में रजनीश श्रीवास्तव का मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अधिवेशन में कानपुर नगर के सभी संबद्ध संगठनों ने प्रतिभाग़ किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष देवेश द्विवेदी, देवर्षि दुबे, ललितेश तिवारी, रामबाबू पांडे, सुरेश यादव, आशीष पाल, अभिषेक तिवारी, सुशील कुमार, उमेश यादव, कमलेश यादव, राकेश कुमार, राम बहादुर,आदि शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद