क्षेत्रीय जनता के साथ विधायक, पार्षद ने किया मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन
कानपुर, वार्ड 76 हरबंस मोहाल में मेट्रो कार्य के दौरान टनल यू.एल.व डी.एल.में सैकड़ों मकान में दरारें आ गई थी। जिसकी शिकायत लगातार मेट्रो के अधिकारियों से की जा रही थी परंतु मेट्रो अधिकारी किसी बात को न मानकर तानाशाही पर आमादा रहे। 2 मकान पूर्णतः जमींदोज हो गये लगभग 12- 15 मकान गिरने की स्थिति में है। परंतु मेट्रो अधिकारी ना तो उनके द्वारा गिरे मकान को बना रहे हैं ना ही सही से ठीक कर रहे हैं। विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि मेरे द्वारा प्रमुख सचिव आवास से मुद्दा उठाने पर शासन द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम बनाकर रिपोर्ट तलब की पर उसके उपरांत भी मेट्रो अधिकारियों की तानाशाही और बढ़ गई है यह पीड़ित लोगों को शिकायत न करने के लिए धमका रहे हैं। क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है। आज हरबंस मोहाल पार्षद कौशिक रजत बाजपेई एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा धरना दिया गया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।साथ में अंबर त्रिवेदी, नंदलाल जायसवाल, पप्पन शर्मा, चंकी गुप्ता , जितेन्द्र श्रीवास्तव पिंटू, प्रशांत मोहन जायसवाल, विजय अवस्थी, पवन गुप्ता, पुण्य जैन, नितिन मिंटू कश्यप, अर्चना शुक्ला, अनु वर्मा, बॉबी एहसास आदि साथी मौजूद रहे।