राज्य स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह

कानपुर, 14 अक्टूबर। भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम कानपुर प्रान्त द्वारा राज्य स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह ‘विजन फार विकसित भारत’ विविभा-2024 का आयोजन ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संघचालक-कानपुर विभाग मा. डॉ. श्यामबाबू गुप्ता एवं मुख्यवक्ता के रूप में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा मंडल डॉ. ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि विभाग संघचालक-कानपुर विभाग डॉ. श्यामबाबू गुप्ता ने अपने मार्गदर्शन ने कहा कि शोधकार्य करने से जहां नवीन जीवनदृष्टि व नये दिशाबोध का उदय होता है, वहीं नई जानकारी और आविष्कारों की संभावनाएं बढ़ती हैं। सम्भव है कि आपके द्वारा किया गया शोध देश के लिये उपयोगी सिद्ध हो। इस समय भारत सरकार इस हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। किशोर बाल वैज्ञानिक प्रोत्साहन, जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी जैसी अनेक योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से छात्रों में बचपन से ही शोधकार्य करने के लिए रुचि जाग्रत करने का प्रयास कर रही है। नई शिक्षा नीति में भी प्रयोग कार्यों पर विशेष बल देते हुए शिक्षा को प्रायोगिक बनाने का प्रयास किया गया है। अब शिक्षा की व्यवस्था इस प्रकार की है कि व्यक्ति नौकर नहीं, नौकरी देने वाला बने। नवीन स्टार्टअप इसी शोध की प्रक्रिया को और अधिक बढ़ने के लिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।मुख्यवक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष मा. डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय शिक्षण मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आ‌ह्वान 2047 में विकसित भारत का संकल्प लेकर करके शोध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। जिसका प्रथम चरण पंजीकरण था फिर लगभग 5500 शोध पत्र प्राप्त हुये जिनमें 2000 शोध पत्र मूल्यांकन हेतु चयन किये गये। त्रि-स्तरीय मूल्यांकन प्रणाली से पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। इन विजेता शोधार्थियों को अगले चरण के लिये आमंत्रित किया जायेगा। शोध करने से व्यक्ति स्वावलम्बी होता है। भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय संरक्षक डॉ० अंगद सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। कानपुर प्रांत के उपाध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद उपाध्याय ने ध्येयलोक का वाचन किया एवं प्रांत सह प्रमुख शैक्षिक प्रकोष्ठ डॉ. नीरज द्विवेदी ने ध्येयवाक्य का वाचन किया। भारतीय शिक्षण मंडल कानपुर प्रांत के मंत्री डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि व अन्य महानुभावों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। प्रमुख युवा गतिविधि श्री दीपेश व्यास ने कानपुर प्रांत की युवा गतिविधि की आख्या प्रस्तुत की। डॉ० अजय पाठक ने मुख्य अतिथि व अन्य महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, डॉ० नीलम त्रिवेदी, के०के० सिंह, अभिभावक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद