कानपुर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रायोजित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा ” संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन” गुंजन टॉकीज के सामने, जीटी रोड, कानपुर में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/ पूर्व मंत्री अजय राय ने तथा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव /उत्तर प्रदेश प्रभारीश्री अविनाश पांडे , उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी, सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के पर्यवेक्षक एवं अमेठी के सांसद के एल शर्मा ,राष्ट्रीय सचिव/ उत्तर प्रदेश प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी जी ,नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने संविधान बचाने का संकल्प दिलाते हुए भा. ज. पा. व आर एस एस के द्वारा देश व प्रदेश में फैलाई जा रही नफरत, हिंसा व आराजकता फैलाने तथा संस्थाओं का दुरुप्रयोग करने व संविधान के साथ छेड़ छाड़ करने का पुरजोर विरोध करते हुए संविधान की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।
सम्मेलन का संचालन दिलीप शुक्ला व धन्यवाद पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय ने किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राय पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी पूर्व विधायक सोहेल अख्तर अंसारी , प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी , लोकसभा प्रत्याशी रहे आलोक मिश्रा ,कनिष्क पांडे , प्रतिभा अटल पाल जी, विकास अवस्थी , जेपी पाल , संत राम नीलांचल जी, नरेश कटियार जी, मदन मोहन शुक्ला , पवन गुप्ता ,शंकर दत्त मिश्रा जी ,नरेश त्रिपाठी , महेश मेघानी , सतीश वाल्मीकि जी, मीना मिश्रा ,संजीव मिश्रा , लल्लन अवस्थी जी,संजय दीक्षित डब्बू, आसिफ इकबाल, आरिफ पहलवान ,पूर्व पार्षद जरीना खातून ,वसुंधरा वर्मा , विशाल सोनकर जी ,संदीप निषाद जी ,सुषमा पंत, कैलाश पाल ,संतोष गुप्ता, संजय बाथम ,शकील मंसूरी ,आतिफ रहमान, अफजाल अहमद चंद, जावेद जमील उस्मानी, गुफरान अहमद चंद, हरीश गुप्ता जी, शांतनु दीक्षित , राधेश्याम कश्यप सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।