कानपुर मण्मण्डलीय समीक्षा बैठक कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में डॉ अरूण कुमार सक्सेना राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ० अरूण कुमार सक्सेना राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी कानपुर मण्डल के सभी छः जनपदों के प्रभागीय निदेशक / प्रभागीय वनाधिकारियों, प्रभागीय निदेशक, उन्नाव वन प्रभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं वन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि दिनाँक 03-10-2024 से दिनांक 14-01-2025 तक चलाये जा रहे वृक्ष, पेड़ बचाओ अभियान के अन्तर्गत इस बात का ध्यान रखा जाये कि किये गये वृक्षारोपण को हर सम्भव बचाना है। कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में स्थापित जंगल सफारी को दर्शकों के लिए खोलने हेतु सत्र प्रारम्भ का उद्घाटन डॉ० अरूण कुमार सक्सेना राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा फीता काटकर किया गया तथा उनके द्वारा वाच टावर से प्राकृतिक झील में प्रवासी पक्षियों का अवलोकन भी किया गया तथा जनसामान्य से आवाहन किया गया कि प्राणि उद्यान स्थित प्राकृतिक झील का कानपुर तथा आस-पास की जनता जंगल सफारी आकर प्राकृतिक पशु-पक्षियों को देखने हेतु आये।
मण्डलीय समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी, आई०एफ०एस०, अशोक कुमार, आई०एफ०एस०, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एन रविन्द्रा, आई०एफ०एस०, मुख्य वन संरक्षक, कृष्ण कृष्ण कुमार सिंह, आई एफ एस निदेशक / मुख्य वन संरक्षक, कानपुर मण्डल सहित, श्रीमती दिव्या, आई एफ एस, प्रभागीय निदेशक, कानपुर नगर, श्रीमती आयुषी मिश्रा, आई०एफ०एस०, प्रभागीय निदेशक उन्नाव, श्री अतुलकान्त शुक्ला, प्रभागीय निदेशक इटावा, ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय निदेशक कानपुर देहात, हेमन्त सेठ, प्रभागीय निदेशक कन्नौज, आर०के० सिंह, प्रभागीय निदेशक औरैया ने बैठक में प्रतिभाग किया। जंगल सफारी सत्र शुभारम्भ में कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर के डॉ० अनुराग सिंह, प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी, महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, विश्वजीत सिंह तोमर, पीआरओ, आदि उपस्थित थे।