कानपुर। भदोही में दो अक्टूबर को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता में एसएएफ आर्चरी एकेडमी अर्मापुर कानपुर के बच्चों ने 21 मेडल मारकर अपने डिस्ट्रिक्ट और कानपुर देहात तीरंदाजी में का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता के अंडर-10 में सीमा यादव 3 गोल्ड मेडल, आरवी बाजपेई 1 गोल्ड मेडल एवं 1 ब्रॉन्ज वर्णिका साहू 1 गोल्ड मेडल, अभिनव नंदा 2 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल श्रेयांश चौहान 1 सिल्वर मेडल तेजस बाजपेई 1 सिल्वर मेडल रिकर्व में उत्कृष्ट 1 सिल्वर मेडल अंडर 15 में भूमि सम्राट राव 1 सिल्वर सुहानी गुप्ता 1 सिल्वर मेडल स्तुति गुप्ता 1 सिल्वर मेडल कम्पाउन्ड राउंड में पार्थवी पाल 2 सिल्वर मेडल सचिन गुप्ता 1 सिल्वर मेडल मज़हर अहमद 2 सिल्वर मेडल उपांशु गौतम 1 गोल्ड मेडल गौतम 1 ब्रॉन्ज मेडल आदि हासिल किया।यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष छवि लाल यादव ने दी। एनआईएस कोच और सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर एसएएफ एकेडमी और शहर का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा छिपी है। उन्हें तराशने की जरूरत है। यदि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को सुविधा दे तो हमारा देश खेल में विश्व में सबसे आगे होगा।सभी खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय एनआईएस कोच अभिषेक कुमार को दिया।खिलाड़ियों को अनूप अग्निहोत्री,अश्वनी कुमार,वैभव साहू, विक्रम कुमार, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनीष मौर्य, दिनेश यादव, राजेश शाह, दीपक यादव, सुमीत कुमार व संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई और उत्साह वर्धन किया।
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में एसएएफ एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 21 पदक
