रक्षा मंत्री भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (बीपीएमएस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने साधू सिंह महासचिव / सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और मुकेश सिंह महामंत्री / भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के नेतृत्व में 27 सितंबर 2024 को रक्षा मंत्री भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की एवं उनका ध्यान रक्षा असैन्य कर्मचारियों के ज्वलंतशील मुद्दों पर आकर्षित किया।महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपनी मुलाकात में मुख्य रूप से हाल में घोषित एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) पर चर्चा की।बैठक के दौरान महासंघ द्वारा यूपीएस की कई विसंगतियों माननीय रक्षा मंत्री जी के संज्ञान लायी गयी। महासंघ 1 द्वारा यूपीएस के अन्तर्गत पेंशन पाने हेतु पात्रता सेवा में की गयी अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत की गयी। पुरानी पेंशन के तहत, कर्मचारी 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद अपने मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन के साथ सेवानिवृत्त हो सकते हैं। इसके अलावा, महासंघ प्रतिनिधियो ने रक्षा मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और भारत सरकार द्वारा नामित रक्षा सचिव आर के सिंह आई०ए०एस० से मुलाकात की। यह बैठक महासंघ द्वारा शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखने और रक्षा असैन्य कर्मचारियों से संबंधित कई अनसुलझे मुद्दों को हल करवाने हेतु महासंघ के प्रयासों की निरंतरता के क्रम में थी।