लाचार बुजुर्ग पीड़िता ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

कानपुर देहात के धूल भूल गांव निवासिनी अरुणा देवी की डीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि उनकी पैतृक जमीन का मुआवजा का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है किंतु बहस के पहले ही विभाग के अधिकारी दबाव बनाकर उनके साथ अन्याय करना चाहते हैं। नम आंखों से बुजुर्ग पीड़िता ने बताया की उन्हें माननीय न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है जो भी आदेश न्यायालय के द्वारा दिया जायेगा उसे वह स्वीकार करने को राजी है किंतु जब तक न्यायालय का फैसला नही आता है तो उचित पक्षकार को मुआवजा दे दिया जाए। अरुणा देवी ने बताया की आराजी संख्या 517 जमीन जो की हाईवे मे आयी तथा पीड़ित अरुणा देवी का स्वामित्व को लेकर कोर्ट मे मामला चल रहा हैं
आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि एडीएम फाइनेंस केशव प्रसाद गुप्ता के द्वारा पीड़ित अरुणा को जबरन डीएम के नाम पर बुलवा कर दबाव बनाया जा रहा है जिसका आडियो भी पीड़िता के पास मौजूद है। पीड़िता ने कहा कि वह 75 वर्ष की है तथा शरीर से भी अस्वस्थ है और अधिकारी उन्हें अमानवीय तरीके से बार बार दबाव बनाकर कूटनीतिक तरीके से उन्हें परेशान कर रहे है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि बुजुर्गो की सुरक्षा तथा संपति की ओर भी ध्यान दे जिससे बुजुर्गो को असहाय और मजबूर ना होना पड़े। पूरा मामला थाना शिवली के धूल भूल गांव के पास बाराखेड़ा का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद