हजारों राहगीरों ने ग्रहण किया महाप्रसाद। अध्यक्ष सचिन दुआ
कानपुर।
हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मण्डल के द्वारा गोविन्द नगर चावला मार्केट चौराहे पर बुढ़वा मंगल पर सभी व्यापारियों ने सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ से की गई। सुंदरकांड पाठ के समापन के पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरिशंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मण्डल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्ष सचिन दुआ भगत जी ने बताया कि बड़े मंगल पर की जाने वाली इस पूजा से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग- दोष से मुक्ति मिलती है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं। साथ ही दान पुण्य और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष सचिन दुआ महामन्त्री विपुल साहा राजेश भल्ला कोषाध्यक्ष अमित बाजपेयी उपप्रधान शम्मी भल्ला संगठन मंत्री सुरेन्द्र जुनेज़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, कमल चावला, उपाध्यक्ष मौसम मक्कड़, मनीष पाहवा , टीटू खन्ना, मंत्री विनोद कनोजिया, दीपक पाहवा नीरज गुप्ता , सुरेन्द्र चावला, अमित सिंह, विजय गुप्ता शुशान्त चक्रवर्ती उपस्थित रहे।