मनीष गुप्ता
कानपुर। जवाहर नगर स्थित श्री शनि साई खाटू श्याम मंदिर में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 16 वां भगवान गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गंगा बैराज पर विसर्जन करने के साथ गणेश महोत्सव संपन्न हुआ। गणपति बप्पा मोरया और अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारे लगते रहे। विसर्जन यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया। साथ ही ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह से प्रतिमा को प्रवाहित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर शहर के जाने-माने सेठ मुरारीलाल अग्रवाल रहे श्री शनि साई खाटू श्याम मंदिर से रथ यात्रा चारों तरफ घूमते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के निवास हर्ष नगर पहुंची जहां सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समाज सेवक सेठ मुरारी लाल अग्रवाल, प्रबंधक सप्पू पाठक, नेहा पाठक, सुशील तिवारी सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।