कानपुर।
विधिक प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के तत्वाधान में “समस्या” आम आदमी की समस्या के संदर्भ में धरना प्रदर्शन नौ नंबर क्रॉसिंग गीता नगर मेट्रो स्टेशन में टूटी फूटी सड़क व अत्यधिक गड्ढे के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक धरना देकर शासन व प्रशासन के अधिकारियों तक उक्त जनता की समस्या को अवगत कराने का कार्य किया गया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के नगर प्रभारी आशुतोष सेंगर नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला नगर महासचिव मुसीर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में विधिक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी,कानपुर के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार शर्मा, एडवोकेट अवू तालिब,अश्वनी कुमार,चकित,फहीम मलिक, मोहम्मद जावेद मंसूरी, सरिता द्विवेदी, रमा अवस्थी, देवेश शुक्ला आदि ने अक्त प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया !