सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई

कानपुर नगर।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए :-

1-भूगर्भ विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग पर अवैध मौरंग घुलाई करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा मौरंग धुलाई को पूर्ण रूप से बंद कराना सुनिश्चित किया जाए इसके लिए भूगर्भ विभाग विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जाए |

2-जाजमऊ से भौती तक एलिवेटेड मार्ग पर जगह-जगह आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड लगाने के लिये एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

3- जनपद के अति व्यस्ततम् एवं लाइफ लाइन ऑफ कानपुर कही जाने वाली सड़क रामादेवी से आई०आई०टी० तक मार्ग (रा०मा०-91) के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाए |

4-राष्ट्रीय राज मार्ग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आईआईटी से रामदेवी तक सड़क के दोनों ओर के अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क का चौडीकरण कराने हेतु आगणन तैयार किया जाए, जिसमें फुटपाथ ,बस स्टॉप आदि अन्य रोड सेफ्टी कार्य कराया जा सके |

5-गोल चौराहे से आई०आई०टी तक स्मार्ट रोड बनाने हेतु मार्ग के दोनों तरफ के विधुत खम्बों/टेलिफोन लाइनों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डैप्ट बनाते हुए स्मार्ट रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

6-अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के अति व्यस्तम टाटमिल चौराहे से यशोदा नगर बाईपास तक मार्ग के चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिये ।

7-मंधना गगा बैराज शुक्लागज, पुरवा मोहनलालगंज (एस०एच०-173) के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य में सभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड सेफ्टी हेतु ट्रान्स गंगा सिटी साइड पर निर्माणाधीन मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टिव लगे ड्रमों को मार्ग के किनारे लगाया जाये।

8-बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की समस्त सड़को के निर्माण/मरम्मत करने के संबंध में अब तक जितने भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए है उन्हें पुन: भेजा जाए । बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सचिव जलकल विभाग, नगर निगम, कानपुर, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि० वि०, कानपुर नगर, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, कानपुर नगर एवं सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, कानपुर नगर एवं साइट इंचार्ज, एन०एच०ए०आई०, डी०सी० बेसिक शिक्षा विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद