कानपुर:- देश भर में जन्माष्टमी के पल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सदियों से भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को सभी भक्त अपने घरों और मन्दिरों में जश्न की तरह उनकी झांकी को सजावट से तैयार करके उनकी महिमा का वर्णन दर्शाते हैं। सोमवार को इस पावन पर्व के दिन जवाहरनगर स्थित शनिदेव मन्दिर में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया कानपुर शहर के जाने माने सबके सबके प्रिय समाजसेवक वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल भी कन्हैयालाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्तजनों ढोल बाजे तासे के साथ फूल माला पहनाकर मुरारीलाल अंग्रवाल का भव्य स्वागत किया और उनके आगमन के लिए धन्यवाद दिया। भक्तो की भीड़ के बीच परिवार के साथ शनिदेव मन्दिर पँहुचते ही बाबू जी ने सबसे पहले प्रभु के आगे माथा टेक भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद प्रभु की आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। मन्दिर परिसर में हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना जैसे सुंदर भजनों से बाल कलाकारों द्वारा मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नृत्य गान जैसे भजन कीर्तन सुनकर भक्तगण झूम उठे
गया किया ढ़ोल-ताशों के साथ सभी ने डांडिया-रास का भी लुफ्त उठाया। बाबू जी ने सभी कलाकरों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति मुरारी लाल अग्रवाल के हाथ से केक काटने के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सप्पू पाठक, नीलम पाठक व आए हुए क्षेत्रीय लोगो का धन्यवाद देकर प्रभु से सभी के कष्टो को दूर करने कि प्रार्थना की।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मे आशीर्वाद लेने पहुंचे समाज सेवी मुरारीलाल अग्रवाल
