मनीष गुप्ता
कानपुर।
-आए दिन समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिलता है कुछ ऐसा ही सराहनीय कार्य रेल बाजार पुलिस द्वारा किया गया घटनाक्रम के मुताबिक खपरा मोहाल निवासी मोहम्मद फैसल खान ने रेल बाजार पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा आई फोन मेरी दुकान के काउंटर से किसी ने चोरी कर लिया है चोरी हुए मोबाइल की कीमत प्रार्थी द्वारा लगभग 1 लाख रुपये बताईं गईं प्रार्थना पत्र मिलने के पश्चात रेल बाजार पुलिस ने अपने कार्य को अंजाम देते हुए मोबाइल को शिव टंडन पुल के नीचे रेलवे ट्रैक चौकी फेथफुल गंज से बरामद कर लिया खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर मोहम्मद फैसल ने रेलबाजार पुलिस टीम का धन्यवाद दिया मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम मे गजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी फेथफुल गंज, उपनिरीक्षक यूटी सूरज वर्मा, हेड कांस्टेबल भीम प्रकाश, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव रहे।