मनीष गुप्ता
कानपुर। 16 जुलाई 25 अगस्त तक श्री झूले लाल जी का चालीहा महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा हैं रोजाना भजन संध्या के साथ विशाल भंडारा चल रहा है। कल 22 अगस्त प्रातः 10 बजे झंडा रोहण हुआ तत्पश्चात
11 बजे हवन पूजन हुआ
12 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब की स्थापना (प्रारम्भ) हुआ। सभी भक्तो ने झूम कर भगवान श्री झूले लाल जी के आगे नाचे विधि विधान के साथ पूजा पाठ के साथ हवन पूजन हुआ। संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी ने सभी भक्तो को तिलक लगाकर स्वागत किया। फिर श्री अखण्ड पाठ साहिब की स्थापना हुई।कार्यक्रम में शामिल होने वाले
श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) , सुरेश कटारिया,सुरेश धमेजा, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, गणेश बजाज, सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , हेमा शर्मा ,पूनम चुग, आदि लोग उपस्थित हुए।