मनीष गुप्ता
कानपुर ।
बर्रा 8 स्थित नियर शुक्ला फैक्ट्री अंधा कुआं रोड के पास निःशुल्क कंप्यूटराइज्ड द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉक्टर दीक्षा सचान द्वारा किया गया जिसमें लगभग 80_100 मरीजों ने अपना अपना हेल्थ चेकअप कराया तथा लोगों की आर्थिक स्थिति अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉ दीक्षा सचान(BNYS )एवं डॉ आलोक उमराव (BAMS) ने मरीजों का फुल बॉडी चेकअप कर उन्हें सही खान-पान एवं आयुर्वेद दवाइयों की सलाह दी तथा कैंप के आयोजक दिलीप यादव द्वारा बताया गया की आयुर्वेदिक एवं नेचुरो पैथ इलाज क्यों कराना चाहिए उससे हमारे शरीर में क्या-क्या फायदे हैं। जिसमे दीपांशु सचान (भारतीय वायु सेना) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं मुख्य रूप से डिवाइन नेचुरोपैथ हेल्थ केयर का समस्त स्टाफ प्रियंका ,सुमन , रीना , पूनम मौजूद रही ।