कानपुर– माध्यमिक शिक्षा परिषद की संचालित हाई स्कूल इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कानपुर उन्नाव स्नातक खंड क्षेत्र से एमएलसी अरुण पाठक ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
शिक्षको के न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत उनके वेतन में हो रही कटौती को समय पर खाते में भेजने, वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के सभी देयकों का भुगतान करने और शिक्षकों के चयन वेतनमान और प्रमोशन के लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने की मांग की। एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं जो डीआईओएस कार्यालय में काफी दिनों से लंबित थी उन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु कानपुर डीआईओएस से मुलाकात कर मांग किया गया है जिनका हर–हाल में समाधान होना चाहिए।
वही डीआईओएस ने एमएलसी अरुण पाठक को आश्वासन किया कि शिक्षकों की सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर अतुल दीक्षित (संयोजक), गणेश शुक्ला, चंद्रमणि चौबे, पवन गुप्ता(पार्षद), अवधेश त्रिपाठी (पार्षद), सदगुरु मिश्रा, सचिन गुप्ता, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, सुशील दुबे, करन यादव(मंडल अध्यक्ष), गौरव द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष) बी एल पांडे मंजुल द्विवेदी विनय कुमार पांडे महामंत्री आनंद कुमार सिंह के के बाजपेई सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एमएलसी अरुण पाठक ने डीआईओएस कानपुर नगर से की मुलाकात।
