रेल बाजार पुलिस ने एक शातिर इनामिया को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया

कानपुर ।
रेलबाजार पुलिस और शातिर बदमाश में रविवार देर रात लोको कॉलोनी के पास 25000 इनामी से मुठभेड़ हो गई। कार सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद रेलबाजार पुलिस ने घेराबंदी की और कार सवार बदमाश अनियंत्रित होकर खंभे में भिड़ गया और भागने के दौरान पैर में गोली मारकर दबोच लिया गया । शातिर बदमाश शिवपूजन के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, कुछ दिन पहले ही चोरी की गई क्रेटा कार बरामद किया है.डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गोविंद नगर में रहने वाले वीरेंद्र गुलाटी का कलक्टरगंज धनकुट्‌टी में भी पैतृक आवास है। वीरेन्द्र के परिवार में शादी थी। इस वजह से उन्होंने जस्ट डायल से एक ड्राइवर को हायर किया था। 4 जुलाई को ड्राइवर कार लेकर भाग निकला था। मामले में वीरेंद्र ने कलक्टरगंज थाने में कार चोरी करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। रेलबाजार एसओ विजय दर्शन को शातिर कार चोर शिवपूजन के बारे में इनपुट मिला तो उन्होंने रविवार रात को उसकी घेराबंदी शुरू कर दी लोको कॉलोनी में कार चोरी करने वाले उन्नाव के पवई माखी निवासी शातिर बदमाश शिव पूजन की घेराबंदी की तो उसने पुलिस फोर्स पर सीधे कार चढ़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी से कई राउंड पुलिस पर फायर भी झोंका। पुलिस ने घेराबंदी की तो शिवपूजन की कार अनियंत्रित होकर लोको कॉलोनी रेलबाजार में एक खंभे से जा भिड़ी और वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने शिवपूजन के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।शातिर अपराधी
ऑनलाइन जस्ट डायल एप पर अपना डाटा अपलोड कर रखा है जब कभी कोई ड्राईवर या हेल्पर के रूप में जस्ट डायल एप के माध्यम से एप्रोज करता है तो उसको एप पर मेरा मोबाइल नम्बर दिखायी देता है और जब वह फोन करता है तो मैं आसान शर्तों व कम तनख्वाह पर ड्राईवर या हेल्पर की नौकरी पकड़ लेता हूँ। और फिर कार या अन्य सामान चुरा कर निकल जाता हूँ। अभी हाल ही मे वृन्दावन मथुरा में भी ऐसी ही एक और चोरी की है। अभियुक्त शिवपूजन मिश्रा उपरोक्त के पैर में गोली लगने के कारण उसे वहीं से वास्ते ईलाज हेतु केपीएम अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद