कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर ।
कैंटोनमेंट एरिया में यातायात जागरूकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी के DAV, BNSD, BSSIC, AMIC, GIC, APG, VPIC, OFIC, SNS, NSM, SKAV , JNVM आदि 19 स्कूल /कॉलेज के लगभग 500 बच्चों शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ ने प्रतिभाग किया। सभी को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करते हुए उसके अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला में टी आई पूर्वी जोन द्वितीय के साथ टीएसआई शशिकांत यादव,टीएसआई प्रदीप शर्मा, आरक्षी अफसाना ,मीडिया सेल आदि के कर्मियों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतिभागी बच्चों को जागरूक करने के साथ साथ स्कूल प्रबन्धन/स्कूल प्रशासन से अपील की गई कि इस बात को सुनिश्चित करें की ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो और जिनका अधिकृत संस्था द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है यदि उनके द्वारा स्कूटी या बाइक से स्कूल जाना-आना हो रहा है तो उनको क्लास में प्रवेश न होने दें और ऐसे बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर इस हेतु स्पष्ट रूप से निर्देशित करें कि ऐसे नाबालिक बच्चों को स्कूल भेजने हेतु साधन की व्यवस्था करें।
प्रार्थना के टाइम सभी बच्चों को पांच मिनट के लिए रोककर इस हेतु जागरूक करें। टीचर पैरेंट्स मीटिंग में सभी टीचर स्टॉफ को भी बताएं कि ऐसे अवसरों पर पैरेंट्स/अभिभावक से टीचर अनिवार्य रूप से संवाद स्थापित करें कि नाबालिक बच्चों को बाइक या स्कूटी के साथ स्कूल न भेजें। पकड़े जाने पर पुलिस के द्वारा की जाने वाली प्रवर्तनात्मक कार्यवाही और उसके गंभीर परिणाम (अभिभावक/ बच्चों दोनों पर) के बारे में भी अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद