कानपुर
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा सात राज्यों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत पर मिष्ठान वितरण किया गया तथा विगत लोकसभा चुनाव में शीशामऊ विधानसभा में मिली अपार सफलता के लिए समस्त कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आभार प्रकट किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी सोहेल अख्तर अंसारी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा जी ने सशक्त संगठन की भूमिका में रहे समस्त कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और उनके अथक परिश्रम की सराहना की भविष्य में आने वाले चुनाव में और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की जरूरत बताई।अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आह्वाहन किया कि आने वाले चुनाव की तैयारी के लिए अभी से वार्ड स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत व गतिशील बनाने के लिए सम्मेलन व दलित भोज आयोजित किए जाएंगे तथा इन्डिया गठबंधन के प्रत्यासी को तन, मन से जिताने का संकल्प लिया गया ।
विधानसभा के सात राज्यों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का आभार प्रकट किया साथ ही कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन रामशंकर राय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन मोहन शुक्ला,पवन गुप्ता ,दिलीप शुक्ला ,पार्षद अमीम ख़ां, शिब्बू अंसारी,लल्लन अवस्थी,पदम मोहन मिश्रा, पी एस बाजपेई,गुफरान अहमद चांद,मो . आमिर, राकेश साहू, वसुंधरा वर्मा,फरहान लारी,रमेश कुरील,दिलीप बाजपेई,अनूप श्रीवास्तव,शकील मंसूरी, आतिफ रहमान,मुकेश बाल्मीकि,मो . साबिर, जितेंद्र ब्रह्म ,नीरज तिवारी, राजलक्ष्मी सिंह , सुषमा पंत, रूपा वर्मा, संतोष गुप्ता, राधा कृष्ण बाजपेई, सुरेंद्र तिवारी, तनवीर खान मंटू, दिलशाद अहमद, अफजाल अहमद चांद, राधेश्याम कश्यप संजय बाथम अशोक वर्मा मोहम्मद शाकिर मनु पांडे आदि उपस्थित रहे ।
इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत पर मिष्ठान वितरण
