कानपुर ।
14 राजपूत ओल्ड काम्पलैक्स कैंट में 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन एनसीसी कैडेट्स की स्वास्थ्य जांच के लिए रूपा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर के दौरान विशेष रूप से कैडेट्स की आंखों व फेफड़ों की जांच की गई 300 से अधिक एससीसी कैडेट्स के नेत्रों एवं फैफडो की जांच शिविर के दौरान की गई इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डा० अनीता त्रिवेदी ने बताया कि शिविर के दौरान कैडेट्स ने जांच में पूर्ण सहयोग दिया कैडेट्स में जांच के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया कुछ कैडेट्स को छोड़कर बाकि सभी एनसीसी कैडेट्स की आंखों व फेफड़ो की जांच में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाये गये सभी की जांच सफलता पूर्वक की गई डा० अनीता त्रिवेदी ने शिविर में रह रही बालिका कैडेट्स से मिलकर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को जाना तथा उन्हें जरूरी डाक्टरी सलाह भी प्रदान की जांच शिविर का आयोजन अजय त्रिवेद्वी की अध्यक्षता में किया गया। जो कि स्वयं समाज सेवी व भूतपूर्व एससीसी कैडेट्स रह चुके है ,उन्होंने बताया की एक्स एनसीसी कैडेट्स होने के नाते एनसीसी गतिविधियों में सहयोग करना उनके लिये लिए सम्मान का विषय है इस अवसर पर डा० निशा, सेलिया एवं डॉ० आदित्य ने नेत्र जांच एवं आईआईटी कानपुर से जुड़े हर्ष वर्मा एवं आलोक शेट्टी द्वारा फेफड़ो की जांच निःशुल्क की गई
इस अवसर पर इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज नैथानी यूनिट प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी एवं समस्त ट्रेनिंग स्टाफ मौजूद रहा l
एनसीसी कैडेट्स के लिए निःशुल्क नेत्र एव स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कैंप का हुआ आयोजन
