कानपुर-जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में राशनकार्डों के ई-केवाईसी का कार्य शासन की प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है जिसमें कुछ समाचार पत्रों एवं डिजिटल मीडिया में भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं कि जिन राशनकार्डों में ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, उन्हें माह जुलाई का खाद्यान्न नहीं प्राप्त होगा इस प्रकार की खबरों का खंडन किया जाता है उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी राशनकार्ड धारकों के मध्य शासन द्वारा अधिक पारदर्शिता लाने हेतु एक सफल प्रयास है, जिसमें राशनकार्ड के समस्त यूनिटों की मात्र एक बार ही ई-केवाईसी की जानी है इसमें खाद्यान्न के मिलने में किसी भी प्रकार की कोई रूकावट नहीं है प्रत्येक कार्डधारक को अबोध रूप से खाद्यान्न प्राप्त होगा, यदि किसी कार्डधारक को किसी भी प्रकार की खाद्यान्न मिलने संबंधी परेशानी हो तो वे तत्काल अपने क्षेत्रीय कार्यालय, तहसील कार्यालय से संपर्क करें।
जुलाई माह के राशन वितरण में नहीं होगी किसी भी प्रकार की समस्या :
