कानपुर ।
गोल्डन लायनेस क्लब द्वारा जे के कैंसर हॉस्पिटल रावतपुर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजों को गर्मी में दिक्कत ना हो इसलिए 10 पंखे तथा मरीजों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। हमारे स्वास्थ्य के संरक्षक अस्पताल के डायरेक्टर डॉ, एस. एन. प्रसाद (S.N. Prasad) रेडियोलॉजिस्ट डॉ अर्चना आदि डॉक्टरों को भी क्लब की नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने उपहार देकर, पीएमसीसी हेमलता शर्मा ने माला पहनाकर तथा क्लब की अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, सचिव मोनिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता वाष्र्णेय ने पटका पहना कर सम्मानित किया। मुख्य दानदाता अर्चना अस्थाना, बसंती गुप्ता, सीमा सिंह, पुष्पा कपूर, मीना गुप्ता, पूजा टंडन, मधु भार्गव, रेखा सिंह, रुचि अग्रवाल आदि ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।