कानपुर।
किसी भी आपदा प्रबंधन, दुर्घटना में मौके पर पहुँचकर प्रथम प्रतिक्रिया कर्ता पुलिस होती है इसलिए पुलिस बल के जवानों द्वारा दुर्घटना/आकस्मिक आपदाओं में घायलों/पीडितों को त्वरित अस्पताल पहुँचाया जाता है परंतु घायलों एवं पीडितों को अस्पताल पहुँचाये जाने के मध्य यदि त्वरित प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा दिया जाये तो बड़ी संख्या में जनहानि को रोका जा सकता है। साथ ही पीडितों को अस्पताल ले जाने में बरती गई सावधानियों से जीवन रक्षा की जा सकती है। कमिश्नरेट पुलिस बल किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के समय बेहतर प्रर्दशन कर आम जनमानस की अच्छे से सहायता कर सके। इस हेतु पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी द्वारा ” बेसिक लाइफ सपोर्ट’ थीम पर कमिश्नरेट कानपुर नगर के पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों को किसी दुर्घटना, आपदा प्रबंधन, आदि आकस्मिकता के दौरान प्रथम एवं त्वरित प्रतिक्रिया कर्ता होने के नाते प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के अन्तर्गत सीपीआर, बैण्डिंग, घाव के प्रकार, फैक्चर, बर्न, सर्पदंश से पीडितों का प्राथमिक उपचार व ट्रांसपोर्टेशन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण सम्मलित होकर लाभान्वित हुए।
पुलिस कार्यालय सभागार में ” बेसिक लाइफ सपोर्ट’ प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
