कानपुर नगर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए: –
•जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के द्वारा वृक्षारोपण लक्ष्यों की समीक्षा की गई साथ ही कातिपय विभागों द्वारा उपस्थित न होने पर एवं कार्य योजना अप्राप्त होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही दो दिनों में कार्य योजना प्रभागीय निदेशक कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
•जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण समिति के सदस्यों को पौधारोपण के दौरान जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देश दिए गए।
• वृक्षारोपण समिति के सदस्यों को विगत वर्षों में किए गए सघन वृक्षारोपण की वास्तविक स्थिति से प्रभागीय निदेशक कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
• सभी गंगा चयनित ग्राम पंचायत से संबंधित ग्राम प्रधानों को पंचायती राज अधिकारी के माध्यम से जिला गंगा समिति के सदस्य के रूप में नामित करने के लिए आदेशित किया। साथ ही आगामी जिला गंगा समिति की बैठक में समस्त गंगा ग्राम पंचायत के प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और गंगा स्वच्छता से संबंधित पंचायत स्तर पर कार्य योजना की प्रस्तुति जिला पंचायती राज के सहयोग से की जाए।
• गंगा नदी के दोनों और खाली जमीन पर वृहद वृक्षारोपण जैसे बांस आदि पौधों को रोपित करने एवं श्रृंखलाबध्य तरीके से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए।
• जिला पंचायती राज अधिकारी निर्देशित करते हुए कहां की बड़ी ग्राम पंचायतों में गंगा स्वच्छता हेतु कार्य योजना बनायी जाए।
• जिला पंचायती राज अधिकारी एवं नगर निगम के उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले गंगा घाटों में अभियान चलाकर सफाई करना सुनिश्चित करें ।