दिव्यांगो के बनाये गये प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पाये जाने पर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

कानपुर-राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांग बोर्ड की खामियाँ दूर करने की मांग की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की दिव्यांग बोर्ड ने पैर से दिव्यांग का आनलाईन आंख का प्रमाण पत्र बना दिया है बहुत से दिव्यांगजन के प्रमाण पत्र में दिव्यांगता ही नहीं दर्ज है जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र में कोई त्रुटी हो गई है उनमें सुधार का विकल्प खत्म हो गया है दिव्यांगजन प्रमाण पत्र में गलतियों के सुधार के लिए दिव्यांग बोर्ड के चक्कर काट रहे है राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बोर्ड की समस्या दूर नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि दिव्यांग बोर्ड की समस्याओं के सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है आज तक समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया सीएमओ ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, सरला, धीरेन्द्र केसरवानी, गुलजार, महेश चन्द्र साहु, जितेन्द्र गुप्ता, अर्जुन कुमार, तृप्ति खरे, गोमती, सीमा कुशवाहा, जौहर अली, अमीत कुशवाहा, सीमा बाजपेई, अनिल राज बाजपेई, रानी बाजपेई आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद