कानपुर-कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को राधारानी के बरसाना के नाम होने जैसे आपत्तिजनक टिप्पणी पर कानपुर कोर्ट में अधिवक्ता मनोज कुमार दीक्षित ने न्यायालय एमएम चतुर्थ में वाद दाखिल किया प्रदीप मिश्रा के विवादित कथन पर अधिवक्ता मनोज कुमार दीक्षित ने शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान कहा कि राधा रानी बरसाना की नहीं है, वह रावल की हैं बरसाना में उनके पिता वृषभानु की एक बार कचहरी लगती थी इसलिये वह वर्ष में एक बार यहां आती थी इसलिये इस स्थान का नाम बरसाना आना पड़ा उन्होने ये भी कहा कि भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा रानी का विवाह नहीं हुआ उनका विवाह तो छाता के अनय घोष के साथ हुआ था” उनके इस विवादित टिप्पणी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा हैं शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा की विवादित टिप्पणी को यूट्यूब चैनल के द्वारा प्रसारित किया गया जिसके बाद से अधिवक्ता दीक्षित का मन बहुत व्यथित अशांत व विचलित हो गया यह कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस विवादित वक्तव्य को देकर करोड़ो राधा कृष्ण के भक्तों के हृदय को आहत किया है एवं धार्मिक भावनाओं आस्था व विश्वास को गहरी चोट पहुंचाई है सम्पूर्ण ब्रजमंडल में आद्यशक्ति राधा रानी के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है जिससे सम्पूर्ण ब्रजमंडल एवं देश के सभी राधा कृष्ण भक्त आहत हैं और उनमें असंतोष व्याप्त है विपक्षी शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भारतीय दंड संहिता की धारा-153ए/295ए व 298 आईपीसी के तहत अपराध किया है और दंड के भागीदार हैं।
राधारानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर दर्ज मुकदमा
